फाउंडेशन द्वारा होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, सेमिनारों एवं शोध टीम को आप प्रायोजित कर सकते हैं । जिससे फाउंडेशन ऐसे जनकल्याण के कार्य निरंतरता से जारी रख सके । हमारे साहित्य प्रकाशन के साथ जुड़कर आप इसे जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य अपने हाथों में ले सकते हैं । इसके अतिरिक्त हमारे मेगा प्रोजेक्ट श्री खाटू श्याम जी के प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण के लिए आप सभी को आगे आना होगा । इस मंदिर परिसर में गौशाला, यज्ञशाला, धर्मार्थ पुस्तकालय, युवा विकास केंद्र, तपोवन वाटिका, सत्संग भवन, वेद विद्यालय, उत्सव मंडप, संत निवास, औषधि वाटिका आदि समाहित होंगे । आपकी पवित्र आस्था को समर्पित यह केंद्र भारतीय संस्कृति के चतुर्दिक विकास एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है ।
किसी भी संस्था, संगठन, फाउंडेशन में जन भागीदारी अत्यंत आवश्यक है । आपका साथ ही है जो हमें प्रचुर प्रेरणा देता है जिससे यह समस्त जनकल्याण के कार्य संभव हो पाते हैं । आज के डिजिटल युग में आप घर बैठे भी हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं, हमारे विभिन्न कार्यक्रमों के साक्षी बन सकते हैं एवं फाउंडेशन के लिए उदारता से दान दे सकते हैं । समाज में पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते दुष्प्रभाव को रोकने एवं भारतीय संस्कृति के पोषण के लिए आप आगे आकर फाउंडेशन से जुड़ें, साथ ही अपने दूरगामी प्रगति के सुझावों से हमें लाभान्वित करें ।
आध्यात्मिक रिट्रीट द्वारा
अंतर्धार्मिक संवाद द्वारा
स्वास्थ्य एवं जन कल्याण कार्यक्रमों द्वारा
शैक्षणिक सहायता द्वारा
सांस्कृतिक आदान-प्रदान द्वारा
भारत के आत्मिक पोषण द्वारा
स्वयं सेवा द्वारा
इंटर्नशिप कार्यक्रमों द्वारा