राजयोग फाउंडेशन पूरे भारतवर्ष में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सर गतिविधियां चलाता है । यह गैर सरकारी संगठन वंचितों को उनका हक दिलाता है एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास करता है । फाउंडेशन को प्राप्त धन का 90% हिस्सा सीधे लाभार्थियों तक पहुंचता है शेष 10% में प्रबंधन इत्यादि खर्च समाहित हैं । राज्यों को फाउंडेशन अपने व्यापक नेटवर्क द्वारा ऐसे कार्यक्रम संचालित करता है जिससे भारतीय संस्कृति के मूल तत्व पोषित हो एवं उनका प्रकाश जन्म तक पहुंचे फाउंडेशन के लिए आपकी सहायता एवं समर्थन आवश्यक है ।
धर्म आध्यात्मिक एवं ध्यान योग जैसे गुण विषयों में फाउंडेशन इंटर्नशिप द्वारा युवाओं को सीधे फाउंडेशन से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है । अपने व्यावहारिक क्षेत्र के अनुभव बढ़ाने का सुनहरा अवसर आपके हाथ है । हमारी वेबसाइट में जाकर इच्छुक युवा अपना बायोडाटा प्रेषित कर सकते हैं । फाउंडेशन स्क्रीनिंग और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से इंटर्नशिप के लिए आपका चयन करता है ।
फाउंडेशन का मानना है की समय एवं प्रतिभा का योगदान द्वितीय योगदान जितना ही महत्वपूर्ण है । फाउंडेशन अपने देश में सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन में तेजी लाने राष्ट्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने एवं भारत की आत्मा की पोषण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है । आप एक स्वयंसेवक के रूप में इन कार्यक्रमों से जुड़कर अपना योगदान दे सकते हैं ।